अंक- १०५८ Page-२

उपायुक्त दुमका ने किया योजनयों की समीक्षा –

दीन दलीय ब्यूरो – दिनांक 09.01.13 को उपायुक्त दुमका ने अपने कार्यालय कक्ष मे आधार कार्ड , राष्ट्रीय स्वस्थय बीमा योजना , आम आदमी बीमा योजना की समीक्षा की। आधार कार्ड की समीक्षा के कर्म मे ज्ञात हुआ की कठिकुंड परखण्ड मे 83 % लोगों का ही आधार कार्ड बन चुका है। इस पर उपायुक्त दुमका ने निदेश दिया की किसी भी स्थान पर जब तक आधार कार्ड 93 % नहीं बन जाता है, उसके पहले करी को पूर्ण नहीं माना जाएगा। इसके लिए सभी परखण्ड विकास पदाधिकारियों को अपने स्तर से प्रतेयक पंचाट के लिए आधार कार्ड निबंधन हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुये, मुखिया को पत्र लिखने का भी आदेश दिया गया। मुखिया अपने स्तर से निर्धारित समय सीमा के अंदर लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। ज्ञातव्य है की दुमका ज़िला के कठिकुंड एवं शिकारी पाड़ा प्रखण्ड मे विजन कंपेक्ट द्वारा आधार कार्ड बनाने का करी किया जा रहा है। रानेश्वर के 10 पंचाटों मे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के माध्यम से तथा मसलिया के 7 पंचाटों मे बैंक आफ इंडिया के माध्यम से आधार कार्ड बनाया जा रहा है । विजन कंपेक्ट द्वारा गत माह निर्धारित लक्ष्य 113400 था, उसके विरुद्ध 74000 व्यक्तियों का ही आधार कार्ड बन पाया है।