सरकारी बस डिपो की जमीन अतिक्रमण करने वाले को पुलिस ने बाहर निकाला:-
दुमका, समाचार:- दुमका सरकारी बस पड़ाव की जमीन अतिक्रमण करने आये बिहार राज्य के बांका जिला के अन्तर्गत बौंसी, पूर्णिया, कटिहार, साहिबगंज, बोरियो, बरहेट, पष्चिम बंगाल एवं दुमका जिले के आदिवासियों को शनिवार को पुलिस सरकारी बस पड़ाव से खदेड़ कर बाहर निकाला। पुलिस बल ने सरकारी बस पड़ाव में घुसकर पहले अमिक्रमणकारियों पारंपारिक हथियार तीर धनुष, कटारी, दांव सहित जेनरेटर, टेन्ट-तम्बू के तिरपाल के साथ अतिक्रमणकारियों के कपड़े, चावल, दाल समेत अन्य समान जब्त कर सभी को बस पड़ाव के जमीन से बाहर खदेड़ निकाला। 300 की संख्या में आम्र्स फोर्स से दुमका सरकारी बस पड़ाव तब्दील हो चुकी थी। 300 की संख्या में आये पुलिस में महिला एवं पुरूष शामिल थे। सरकारी बस पड़ाव के जमीन खाली कराने के लिए सात थाने की पुलिस दुमका पहुँचे थे। शनिवार को पुलिस ने 37 अतिक्रमणकारियों गिरफ्तार कर जामा थाना लया गया था। दुमका के उपायुक्त ने बताया कि सरकारी बस पड़ाव की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज दिया गया था। इसके बाद भी जमीन को खाली नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि बस पड़ाव के जमीन की नापी कि जाएगी।
अंक- ११७७ पेज ८
– Posted on May 19, 2015Posted in: Edotiral