अंक- ११७७ पेज १

01गरीबों का दर्द (अतिक्रमण)
झारखण्ड राजय में विकास की गति तेज होती नजर आ रही है। इसके साथ ही गरीबों का दर्द बढ़ती नजर आ रही। हालांकि विकास करना भी एक अहम मुद्दा है। सरकार द्वारा चलाई गई अतिक्रमण हटाओ को लेकर गरीबों के लिए सिर दर्द साबित हो रहा है। अतिक्रमण से न जाने कितने जनता को जीना मुहाल हो गया है। दुमका बस स्टैंड रोड शराब की दुकान के सामने तीन-चार टेला लगाकर किसी तरह से अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था, लेकिन इसकी नजर सरकार एवं प्रषासन को पड़ गई, और वहाँ उसका ठेला व गुमटी को बंद कर दिया गया और आज उसके परिवार भुखमरी वाली जिन्दगी जी रहे है। जबकि शराब दुकान में शराब पीना बंद न होके उन गरीब परिवार पर पेट में लात मार दिया।