अंक- ११७७ पेज ३

03गर्मी में हुई पानी की किल्लत -
दुमका, दीन दलित:- दुमका एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में गर्मी के दिन में पीने की पानी को लेकर परेषानी बन कर रह गई। दुमका बेहराबांक पंचायत के बागडूब्बी गाँव में एक ही चापाकल से ग्रामीण पानी पीने में विवष है। बागडूब्बी के ग्रामीण विवषता वाली जीने के मजबूर है। इस गाँव में कम-से-कम हजार से ज्योद लोग है। यहाँ कुल तीन टोला है। तीनों टोलों में हालांकि तीन चापाकल लगाया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दो टोला के चापाकल खराब है गया और आज खराब पड़ा हुआ है। तीनों टोला के ग्रामीण एक ही चापाकल के पानी अभी पी रहे। ग्रामीणों के अनुसार यह चापाकल में भी दूषित पानी निकल रहा है, इसी पानी पिने के लिए ग्रामीण मजदूर है। वहाँ के ग्रामीणों ने इस विषय पर मुखिया जी कई बार गुहार लगा चुके हैं। जबकि इस गाँव में पानी अहम् मुद्दा बन गई फिर भी इस विषय पर मुखिया जी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वहाँ के ग्रामीण मजबूरन सामने वह रही जोरिया से नाहना, धोना एवं आदि के उपयोग में लाते हैं।