अंक- ११७७ पेज ५

05दुमका, दीन दलित:- सड़क जाम अब आम बात बन गई, जबतक सड़क जाम नहीं किया जाएगा तब तक प्रषासन एवं सरकार तक आवाज नहीं पहुँचगी सरकार की इस रवैये अब तो छोटे-छोटे स्कूल छात्रा में यह बात समझ चुकी है। इसलिए रामगढ़ मध्य विद्यालय के छात्रों ने पोषाक नहीं मिलने से सड़क पर उतर गये। रामगढ़-हँसडीहा जाम कर अपनी आवाज को सरकार तक पहुँचाने की कोषिष की। छात्रों ने बताया कि विगत् 2 महीने से विद्यालय में एमडीएम सुचारू ढंग से नहीं चल रहा है। छात्रों के अनुसार सप्ताह में दो दिन मध्याम भोजन में अण्डा देने की जगह फल दिया जाता है। इधर विद्यालय के सचिव का कहना है कि पोषाक के लिए 45,600 की राषि प्राप्त हुई थी। सरकार के निर्देषानुसार पहले छात्रों को पोषाक दिया जा सका है। फल देने के विषय में उन्होंने कहा कि अधिकतर छात्रा अण्डा के जगह फल ही पंसद करते है। जाम कर रहे 9 बजे से एक बजे तक जाम कर रहे छात्रों को समझाने के कोई पदाधिकारी नहीं पहुँची थी। दो बजे के बाद छात्रों के पास एसआई के नेतृव्य में पहंुची पुलिस ने जाम कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इधर बीईओ ने बताया कि पोषाक की राषि विभाग में आवंटन हो चुकी है एक सप्ताह के अन्दर वितरण कर यिा जाएगा।
एएनएम कर्मचारी संघ की बैठक