अंक- ११७७ पेज ४

04दुमका शहर में अतिक्रमण हटाओं के डर से कई दुकाने रही बंद -
दुमका, दीन दलित:- दुमका उपराजधानी की शहर से प्रषासन की ओर से अतिक्रमण हटाओं अभियान जोरों-षोरों से चला। गुरूवार दुमका के मेन रोड से दुकानों के होर्डिग, गुमटी, आदि सामानों को उखाड़कर नगर परिषद कार्यालय में ले गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुमका बाजार की आधी दुकाने बंद नजर आयी। गुरूवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानदारों पर पुलिस का डंडा चला। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व काफी संख्या में पुलिस बल मौजुद थे। जिला प्रषासन ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम देने बावजूद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया। दुमका उपायुक्त हटाने का निर्देष दिया था। प्रषासन के द्वारा दुमका शहर के दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया था। फिर भी दुुकानदारों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया था इसलिए मजबूरन प्रषासन को पुलिस बल के साथ दुमका शहर के दुकानदारों की होर्डिग, गुमटी आदि समानों को उखाड़कर ले गया। दुमका शहर के मेनरोड में दुकान के सामने बक्सा एवं अन्य समान दुकान के सामने लगा कर सड़क के चैड़ीकरण को कम कर दिया था।
पोषाक नही मिलने से छात्रों ने किया सड़क जाम -