अंक- ११७७ पेज ६

06दुमका, समाचार:- दुमका बुधवार को सदर प्रखण्ड अध्यक्ष मोनिका मराण्डी की अध्यक्षता एक बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया की मुख्यमंत्राी के दुमका आगमन के अवसर पर संघ की एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगी। बैठक में सदर प्रखण्ड अध्यक्ष मोनिका मराण्डी ने कहा कि बिहार में नियमित किये जाने का भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में सदस्यों ने कहा कि राज्य में हजारों पद रिक्त है, फिर भी सरकार हमारी सेवा को समायोजित कर स्थाई नहीं कर रही है। श्रीमति मराण्डी ने कहा कि कब तक हम यू ही अनिष्चित झटकते रहेंगे। जबकि हम सभी प्रषिक्षण प्राप्त है, तथा अनुभव भी प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में एनआर एचएम के तहत अनुबंध पर बहाल एएनएम को 15000 हजार रूपये मानदेय प्रति माह दिया था रहा है। जबकि झारखण्ड में 10400 दिये जाने का प्रस्ताव है।