अंक- ११७७ पेज ७

07विभिन्न विकास योजनाओं की उपायुक्त ने की निरीक्षण:-
दुमका, समाचार:- शनिवार को दुमका उपायुक्त ने दुमका सदर प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी समस्याओं केा लेकर आनेवाले आम लोगों की समस्याओं का समाधान पारदर्षिता बरतने हुए निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ करने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने  योजना समीक्षा करते हुए कहा कि जैसा योजना का चयन किया जाए जो निर्विवाद रूप से पूर्ण कराया जा सके। उपायुक्त ने निर्देष दिया कि कर्मचारी कोई भी कार्य अपने पास लम्बित ने रखे तथा उक्त कार्यों के बिना विलम्ब किये उच्चाधिकारी के समक्ष पेष करे। अन्यथा भ्रष्टचार से संबंधित षिकायत प्राप्त होने पर संबंधित कर्मियों के विरूद्ध  तत्काल अनुषासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त समीक्षा के दौरान निर्देष दिया गया कि लाभुको द्वारा योजना पूर्ण नही कराये जाने पर संबंधित लाभुकों के विरूद्ध नीलाम वाद अथवा नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा। आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियमानुसार आम सभा आयोजित कर उक्त पर योग्य व्यक्तियों का चयन करने का निर्देष दिया, ताकि आनेवाला समय में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। नरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वर्षों से लम्बित पड़ी योजना की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी लम्बित योजनाओं को अविलम्ब पूरा करा कर एमआईएस प्रविष्टि कराने का निर्देष दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि