अंक- १०५६ Page-४

सरकारी योजनाओं की मिली महत्वपूर्ण जानकारियाँ -

दीन- दलित ब्यूरो । दुमका उपायुक्त के समक्ष संध्या साढे सात बजे सूचना भवन परिशर में दिनांक 29.12.12 को सरकार की विभिन्न् योजनाओं के बारे में प्रेस कोन्फ्रेंन्स के माध्यम से विडियो प्रेजेन्टेषन द्वारा सभी महत्वपूर्ण जानकारियाॅं प्रेशित की गई। यह प्रोग्राम जनहीत के लिए कल्याण हेतु देर रात 9 बजे तक हुई। इस विडियों प्रेजेंटेषन से सरकार की सारी योजनाओं का जैसे – इंदरागाॅंधी राश्ट्ीय वृधा पेंषन योजना, इंदरागाॅंधी राश्ट्ीय विधवा पेंषन योजना, इंदरागाॅंधी राश्ट्ीय विकलाॅंग पेंषन योजना, राज्य वृधाव्यवस्था पेंषन योजना, राश्ट्ीय परिवार हितलाभ योजना, छात्रवृति प्रवेषिकोत्तर छात्रवृति, प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यायलय छात्रवृति, प्री मैट्र्ीक छात्रवृति, अन्र्तराज्यों में पढनेवाले छात्रों की छात्रवृति, निःषुल्क सायकिल वितरण, पोशक वितरण, चिकित्सा अनुदान, विधिक सहायता, अत्याचार अनुदान, आवासीय विद्यालय, कल्याण छात्रावास, कियास्क निर्माण, कब्रीस्तान घेराबंदी, अन्नपूर्ण योजना, अन्नत्यादय अनाज योजना, बी0पी0एल0 योजना, अतिरिक्त बी0पी0एल0 योजना, किरासन तेल वितरण योजना, ए0पी0एल0 योजना, मुख्यमुत्रीं लक्ष्मी लाडली योजना, की जाकारी दी गई। मनरेगा अंर्तगत आम जनता का अधिकार, जिला जल एवं स्वच्छता मिषन, आम आदमी बीमा योजना, राश्ट्ीय स्वास्थ्य बीमा योजना, आधार योजना, श्री विधि से धान की खोती करने की योजना, एवं झारखण्ड राज्य सेवा देने की गांरटी कानून के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विषेश प्रकाष डाला गया। सभी प्रत्रकार गण अपने – अपने स्तर से जनहित के इस कंनफ्रेंष में दिखाये सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जा रही सारी योजनाओं का सही – सही लाभ जनताओं को मिल सके।