अंक- १०५६ Page-५

सरकारी योजनाओं की मिली महत्वपूर्ण जानकारिया-

अपने स्तर से जनहित के इस कंनफ्रेंष में दिखाये सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जा रही सारी योजनाओं का सही – सही लाभ जनताओं को मिल सके।

दामिनी के दमन से सारे पुरूश समाज कलंकित हुए –
दीन- दलित ब्यूरो – भारत की राजधानी दिल्ली में एक अकेली छात्रा से सामुहिक बल्ताकार हुई, जिससे सारे पुरूश समाज को ही कलंकित कर दिया। यह कोई बहादूरी का काम नहीं हुआ। यह काम सामुहिक हो या अकेले का, बस सिरफिरा या एक पागल ही इस तरह की घिनौनी हरकत कर पाएगा। इसका सीधा सा उत्तर यह है, जैसे करनी वैसी भरनी। ऐसे लोगों की सबसे अच्छी सजा (दंड) नपंुसक बनाने में ही है। कारण जब तक दुश्कर्मी इस दंउ को पाने के बाद जीवित रहेंगें, बराबर ही उनकी अपनी घिनौनी हरकत की याद आती रहेगी। दामिनी भले ही मर गई हो, लेकिन उसने सारी महिलाओं को पूर्ण रूप् से जागृति कर दिया। भगवान दामिनी के आत्मा को षांति प्रदान करे। दामिनी के पार्थिव षरीर को मर्माहत लोगों ने नम नेत्रों से अंतिम विदाई दी।