अंक- १०५६ Page-८

साकार का आधार कार्ड का फार्मूला  –
तो कोई ऐसा उपाय निकले जिससे सिर्फ चमड़े का स्पर्श से ही कभार हो। ज्यादा उम्र वाले लोगों का या खुले हाथों से गोबर + मिट्टी से घर – द्वार की लिपा पोती से हाथों की रेखाएँ एमआईटी जाती है, जिसके चलते नहीं उभर पाती है। ऐसा सभी का नहीं होता है। लेकिन ज़्यादातर गरीब दूसरों के घरों मे घर का कार्य , जिसमे गो मटा के गोबर को हाथों से उठाना तथा उसे मिट्टी के साथ मिलाकर भारों की लीपापोती करना पड़ता है। जिसके चलते भी हाथों की रेखाएँ मीट जाती है, जिसके कारण कई गरीब का यह आधार कार्ड नहीं बन पाता है। सरकार के आदेशानुसार जिसका आधार कार्ड संख्या रहेगा उसी को भविष्य निधि की पेंशन मिल पाएगी अन्यथा नहीं। सरकार आधार कार्ड बनने के वक्त इस तरह के आने वाले अडचनों के समाधान के लिए क्या उपाय करे, यह भी सरकार के इस आधार कार्ड योजना को सफल होने से पहले असफल सी होती नजर आ रही है। इस आधार कार्ड को ही सभी कार्यों के लिए अति म्हत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप मे जोड़ने से पहले इसकी त्रुटियाँ भी देखनी पड़ेगी, तभी इसका पूर्ण रुपेन उपयोग मे लाने के लिए सरकार इसे घोषित करे। तभी जनताओं को कठिनाई नहीं होगी। और सरकार द्वारा चलाये जा रहे यह आधार कार्ड फलीभूत हो पाएगी। कहीं यह योजना भी सफ़ेद हाथी जैसे साबित न हो।