अंक- १०५४ Page-३

क्रिकेट ग्राउण्ड में शानदार बल्लेबाजी - आज दिनांक 13.12.12 को स्थानीय एटीन ग्राउण्ड में मयंक चन्द्रवंशी कप का क्रिकेट मैच संत जोसेफ स्कूल और मसलिया के बीच हुआ। इस खेल मसलिया ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाली की और निर्धारित 20 ओवर के मैच में उसने 9 विकेट खेकर 122 रन का लक्ष्य रखा। जबाबी टक्टर में के रुप में संत जोसेफ की टीम ने बराबरी हकदार 9 विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना पायी। मसलिया स्कूल के टीम अशोक कुमार ने 3 विकेट, टिंकूजी ने 2 विकेट, देवाषिश ने 2 विकेट तथा विक्की ने 1 विकेट प्राप्त किया। मसलिया स्कूल के खिलाडी पहले बल्ल्ेबाजी करते हुए अयाोक कुमार ने 20 रन बनाए, आशुराज ने 32 रन तथा धननजय ने 17 रनों का योगदान किया। संत जोसफ स्कूल के टीम के खिलाडी केशव ने 21 रन, सौरभ तिवारी 19 रन, दीनानाथ एवं सन्नी ने 14-14 रनों का योगदान दिया। शायद (मैं एक पत्रकार हॅू, कोर्इ खिलाडी नहीं) जिला क्रिकेट सं के सचीव श्री ललित पाटक के तरफ से जो प्रेस विज्ञप्ति निकाला गया है, उसमें दोनों स्कूलों के टीमों के ओभरों तथ रनों को दर्शाया गया, वह गलत लग रहा है। इस प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर मैं यह पत्र लिख रहा हॅूं, यह लेख की एनाउनसिंग (लिखित रुप में ) के आधार पर इस मैच को डो्र माना जाएगा। मैं यह निर्णय नहीं ले पा रहा हॅू , कि मैने ऑफ द मैच और कोरर का हक देना ( लिखित रुप) गलत होगा। हो सकता है, मैं ही गलत हॅू।