अंक- १०५४ Page-४

फिर भी इस मैच के ओभर तथा रन को मिलान करके देखने पर गलत हो रहा है। इसलिए प्रेस विज्ञप्ति लिखित बयान के समक्ष इस मैच का कोर्इ औचित्य नहीं है। इसलिए इस मैच को डा्र समझा जाए। तथा इस दोनों टीमों के बीच मैच फिर से कराया जाए। ललित पाटक सचिव हैं फिर भी ऐसी गलती हुर्इ है। फिर भी मैं उनसे कहना चाह रहा हुॅं प्रेस विज्ञप्ति मे अगले बार से कोर्इ  त्रुटी न हो पाए। यह हमेशा क्ष्याल रखें।

संवाददाता- डेनामार्इट।

उपायुक्त दूमका द्वारा साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक -

आज दिनांक 15.12.12 को सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक मनरेगा अन्तर्गत पूर्व से सेक्टरवार्इज लम्बित शेजनाओं पर उपायुक्त दूमका द्वारा निर्धारित किए गए। लक्ष्य के विरुध प्रगित की समीक्षा की गर्इ। पूर्णता की प्रगती कम होने पर जब चर्चा शुरु की गर्इ तो उसका सबसे मुख्य कारण तीन अभियंताओं ( कनिय तथा सहायक अभियंता ) के स्थांतरण के चलते बताया गया। कहीं-कहीं राशि के कमी के चलते अपूर्णता बतार्इ गर्इ। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जरमुडी को राशि विमुक्त कर दिया गया है। प्रखण्ड जामा को अधियाचना भेजने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त दूमका द्वारा ग्राम पंचायतों के प्रत्येक फंड की राशि में एक लाख रुपये की अतिरिक्त राशि को लेकर