अंक- १०५४ Page-५

ग्राम पंचायतों को देने का निर्देश दिया है। मनरेगा मजदूरों के आधार के तहत निबंधन कराने की प्रखण्डवार समीक्षा की गर्इ। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दूमका, जामा, जरमुण्डी, सरैयाहाट, रामगढ एवं काठीकुण्ड को 60 प्रतिशत मजदूरों का निबंधन कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है। विधायक निधि के अतंरर्गत सरकार से प्राप्त निर्देश के तहत 31.3.12 के बाद की योजनाओं में निर्गत राशि का डी0सी0 बील शिघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। श्रमवार 2013-14 के तैयारी की भी समीक्षा की गर्इ है। दिनांक 20.12.12 को सभी प्रखण्ड के बी0डी0ओ0 को डी0आर0डी0ए0 में जमा करने का भी निर्देश दिया गया है।

IAY – प्रखण्डवार लाभुकों के खाता खोलने की समीक्षा की गर्इ। प्रगती निराशाजनक होने के कारण के क्रम मे समीक्षात्मक निर्देश में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया गया, कि बैंक में लाभुकों का खाता खोलने के क्रम में टालमटोल किया जाता है। उपायुक्त द्वारा यह निर्देग्श दिया गया है, कि प्रखण्ड स्तर पर बी0एल0बी0सी0 की बैठक नियमित किया जाय। बैंक के पदाधिकारियों को लाभुक के खाता न खोलने के कठिनार्इयों को बताते हुए, कार्यवाही में बताते हुए, मुझे भी प्रतिवेदित करें। इंदरा आवास के अन्तर्गत जितने भी पुरानी योजनाओं के पूर्णता की प्रखण्डवार समीक्षा की गर्इ। उपायुक्त द्वारा यह भी बताया गया की एफ0आर्इ0आर0 आपके द्वारा लाभुकों के विरुध दायर नहीं किया जा रहा है।