अंक- १०५४ Page-८

लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते है-
अच्छे सीटों से जिताएँ, ताकि देश की स्थिति हर-तरह से मजबूत तथा भविष्य के लिए भी उचित है| कारण कोई भी नया व्यक्ति कभी भी अपने देश की सारी जनताओं के समक्ष कोई भी ग़लत कदम नही उठाएना जिस से जनताओं के दिलों को ठेस पहुँचे| वह बराबर ही जनताओं के हिट के प्रति ही खुब सोच समझ कर फूँक-फूँक कर कोई भी कार्य करेगा यह तो निश्चित ही है| वह जब नये चेहरे के रूप में खुब विख्यात होना चाहेगा अपने देश के जनताओं के बीच, ताकि लोग उन्हे बापू जैसे पूज्य समझे| वह कभी भी कोई ग़लत कदम उठाने से पहले अपनी जीवन की सारी अच्छाइयों को देखते हुहे उसका प्रभाव जनताओं पर क्या प्रतिक्रिया होगी और उसकी अंजाम क्या होगी, उसके बारे में वह लाखों बार सोचेगा तब कहीं जाकर वह कोई कदम उठना पड़ेगा| कोई भी नया चेहरा नही चाहेगा की उसकी जो इज़्ज़त देश की जनताओं पर बनी है वह धूमिल न हो वह बराबर ही जनताओं के हिट के बारे में पहले सोचेगा, तब अपने बारे में ताकि उन की जो इज़्ज़त जनताओं द्वारा मिली है, वह और भी मजबूत तथा सुद्ृण हो| आज देश की स्थिति को सुधारने के लिए ठाकुर सज्जन जैसे लोगों की ही आवश्यकता है ताकि देश की सारी जनताओं की परेशानियाँ दूर हो सके|