अंक- १०४९ Page-२


म्ेलर आदिम जन जाति संघर्ष मोर्चा की बैठक
दुमका संवाददाता- 22.10.12 को अखील मेलर जन जाति संघर्ष मोर्चा की बैठक केन्द्रीय कार्यालय के प्रगांण मे बिनोद राय मेलर की अध्यक्षता मे हुर्इ। इसमे भुर्इयां घटवार, खेतौरी पहाडीया समुदाय को आदिम जन जाति का दर्जा दिलाने के लिए मेलर आदिम जन जाति संघर्ष मोर्चा द्वारा चरण बद्ध संघर्ष पूर्ण आंदोलन करने के लिए जिलावार समिक्षात्मक बैठक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि भूर्इयां घटवार खेतौरी पहाडिया समुदाय के लोगों की जमीन पहाडिया समुदाय के लोगों की जमीन का अन्य अन्य समुदाय द्वारा एस पीटी एक्ट का उलंघन कर अवैध हस्तांतरण हो रहा है। जिस पर रोक लगाने के लिए मेलर संगठन ने कारगर उपाय करने का संकल्प लिया है। बैठक में विरेन्द्र सिंह मेलर, मनोज सिंह मेलर, गोपीकांत राय मेलर, टेकलाल राय, निरंजन सिंह मेलर, अर्जुन राय, मनमोहन राय, अकलु राय, रीतलाल राय, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूरी दशहरा मे भी धरना करते रहे हडताली डाककर्मी
दूमका कार्यालय संवाददाता- 22.10.12 को आखिल भारतीय डाक सेवक संघ के बैनर तले 16 अक्टुबर से अनिश्चितकालिन हडताल कर रहे ग्रामीण डाक सेवकों ने संघ के नेतृत्व में महाअष्टमी को भी धरना प्रदर्शन प्रधान डाक घर के समक्ष जारी रहा। संताल प्रगणं प्रमंडल में 1600 हडताली डाक कर्मीयों के यहां दूर्गा पुजा के उल्लास फीका पड गया है। श्री मुखर्जी ने बताया की नर्इ दिल्ली संचार भवन में उनकी मांगों को लेकर 22 अक्टुबर को केन्द्रीय समिति सदस्यों के साथ सरकार की वार्ता हो रही है। उन्होंने बताया की वार्ता में अगर मागों पर साकारात्मक निर्णय लिया गया तो हडताल समाप्त किया जाएगा। वरीय डाक कर्मी रामेश्वर प्रसाद राय ने बताया की हमलागों के बोनस भुगतान की अनुसंसा डाक महानिर्देशक एवं संचार मंत्री द्वारा कर दिया था लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे अडंगा लगा दिया। हडताल मे दूमका, जामताडा, पाकुड, के अलावा संताल परगंण प्रमंडल के कर्इ जगहों के डाक कर्मी शामिल हंए, धरना में सिधांत कुमार मंडल, हेमंतिवा हेम्ब्रम, नारायण मांझी, देवेन्द्र मंडल, आदि शामील थे। ग्रामीण डाक घरों मे चल रहे हडताल से लगभग संतांल प्रगणां के 670 डाक घरों में ताला लटका हुआ है। जिसके करण ग्रामीण मजदूरो का मजदूरी भुगतान और न ही बचत खाता से निकासी हो रहा है।