अंक- १०४८ Page-३


उपायुक्त ने कर्इ योजनाओं की समीक्षा की
कार्यालय संवाददाता :- 10.10.12 को समाहरालय सभागार में उपायुक्त दुमका ने कहा की पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना, स्र्वण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, छात्र वृति, सार्इकिल वितरण, वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत पट्टा वितरण, खद्यान वितरण इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खद्यान वितरण के दिन कतिपय स्थानों पर सुपरवार्इजर के नहीं रहने की सूचना प्राप्त हुर्इ है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया की खद्यान वितरण के दिन सुपरवार्इजर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आदेश दिया की पेंशन योजनाएं की सभी रिक्तियां अगामी बैठक के पूर्व लाभुकों का चयन कर पूरा कर लिया जाए। बैठक में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कहा की जिन लाभुकों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है, उनके लिए प्रत्येक प्रखण्ड अपना-अपना एक्शन पलान बनाकर भेजें। प्राप्त एक्शन पलान को मुख्यालय प्रेषित किया जाए। छात्रवृति की राशि आठवें एवं नवम् वर्ग के छात्रों को उनके खाते में तथा नीचे वर्ग के छात्रवृति राशि ग्राम शिक्षा समिति के खते में डालने की कार्यवाही जारी है। पहाडिया कबराज के आठ स्वाथ्य केन्द्रों एवं दिवाकालीन आवसीय विद्यालयों में जाकर जॉंच करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सहायक निर्देशक जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।
आनाज वितरण कार्यक्रम
दूमका संवाददाता सदर – माह अक्टुबर 2012 के अन्त्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00रू0 प्रति किलो ग्राम की दर से 35 किलोग्राम खाद्यान (चावल) का जन वितरण दूकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15.10.12 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही योजनान्र्तगत आदिम जन जाति (पहाडिया) लाभुकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 किलोग्राम मुफत चावल प्राप्त करेंगें।माह अक्टुबर के लिए मुख्य मंत्री खाद्यान योजना (बी0पी0एल0) के लक्षित परिवारों को 1.00 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलो ग्राम दिनांक 20.10.12 को चावल दिवस निर्धारण किया गया है।