अंक- १०४८ Page-४


मतदाता सूची की समीक्षा
दूमका सदर 11.10.12 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड पी0 के0 जजोरिया ने दूमका के इण्डोर स्टेडियत में मतदाता सूची का विशेष संिक्ष्पत पुर्नरिक्षण 2013 से संबंधित प्रमंडल स्तरीय बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा की हम विश्व के सबसे बडे गणतंत्र का सदस्य हैं। गणतंत्र की सफलता इस पर निर्भर है, कि अधिक से अधिक नागरिक अपने- अपने मतों का उपयोग करें। सही व्यक्ति सही मत का उपयोग करें इसके लिए मतदाता सूची सही होना आवश्यक है। दिनांक 1 अक्टुबर से विशेष संक्षिप्त पुर्नरिक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। 31.10.12 तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की दूरी मतदाता संख्या के अनुकुल किया जा चूका है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए बूथ लेबल ऑफिसर (बी0एल0ओ0) की ट्ेनिंग पूरी हो चुकी है। मतदाता सूची में नया नाम जुडवाने या हटाने के लिए प्रपत्र जी0ए0 7,8 इत्यादि को सुलभ कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर बी0एल0ओ0 का नाम फोटो एवं मोबार्इल न0 भी उपलब्ध है। मतदाता सूची में नाम अंकित करने हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इ0 आर0 ओ0 / एस0 डी0 ओ0 सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी बी0डी0ओ0, बुथ लेबल ऑफिसर बी0एल0ओ0 के यहां प्रपत्र 6 में आवेदन दिया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष इस कार्य में बैकों एवं कॉलेजों की अहम भूमिका हो सकती है। बैकों एवं कॉलेजों से आये प्रतिनिधियों को कहा कि जो भी 18 वर्ष के आयु वाले बैंक में खाता सुलवाने या कॉलेजों में नाम लिखवाने जाते हैं उनसे मतदाता सूची में नाम हेतु आवेदन प्राप्त कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाय। बैंक का ए0टी0एम0 में बी0एल0ओ0 से संबंधित सूचना को चिपकाने के लिए भी कहा गया। बैठक में विभिन्न जिलों से आये जनप्रतिनिधियों ने मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची में होने वाली कतिपय त्रुटियों से अवगत कराया।