अंक- १०४८ Page-५


गावों में शिविर लगाकर जागृत करने पर जोर -
दूमका 14.10.12 को पंतजली योग समिति की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गर्इ। बैठक में गॉंवों तक योग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर समिति की मजबूति पर चर्चा हुर्इ। बैठक में पंकज कुमार, राजीव कुमार, सूरज कुमार चौरसिया, दशरथ महतो, आशा प्रसाद, शुभद्रा कुमारी आदि उपस्थित थे।
रेडकॅ्रास सोसार्इट अक्टुबर से ऑक्सिजन सेवा शुरू करेगी -
दूमका- रेडक्रॉस सोसार्इटी के प्रबंधन समिति ने 16 अक्टुबर से ऑक्सिजन सेवा एवं िन:शुल्क दवा वितरण केन्द्र शुरू करने का निर्णय लिया है। चेयरमेन अजय कुमार झा के नेतृत्व में रविवार को दूमका परिसदन में हुर्इ बैठक में 16 अक्टुबर से रेडक्रॉस सोसार्इटी भवन में रेडक्रॉस सोसार्इटी के दूमका शाखा संचालन की शुरूआत करने का निर्णय लेते हुए तीन कार्यक्रम निर्धारित किए गए। इस दिन जरूरत मदों के लिए नि:शुल्क ऑक्सिजन सेवा की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत रेडक्रॉस सोसार्इटी में 6 ऑक्सिजन सिलिंडर रखे गए जाएंगें। सोसार्इटी के लांर्इस चेयरमेन राजकुमार उपाध्याय ने बतया की चेयमेन अजय कुमार द्वारा दो ऑक्सिजन सिलिंडर तथा सचिव अरमेन्द्र यादव कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल सयुंक्त सचिव सोहन कुमार गुप्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य मानस शेखर ने एक – एक सिलिंडर सोसार्इटी को डोनेट किया है। गरीबों के लिए नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र शुरू करने के लिए पहले चरण में डोनर्स द्वारा 10 हजार की दवाएं उपलब्ध करायी गर्इ है। समिति ने 16 अक्टुबर को ही दूमका सदर अस्पताल में फल वितरण करने का निर्णय लिया है। सचिव अरमेन्द्र यादव ने बताया की समिति के आजीवन सदस्यों को इंडियन रेडक्रॉस सोसार्इटी का पहचान पत्र जारी कराने की पहल की जाएगी। बैठक में सोसार्इटी के चेयमेन, वाइस चेयरमेन, सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल , संयुक्त सचिव मोहन प्रसाद गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य मानस शेखर, बुधन मंराडी, और आदित्य नाथ पत्रलेख शामिल हुए।