अंक- १०४८ Page-६

नव रात्री की हार्दिक शुभकामनाएं। दीन-दलित टीम।
भू- हस्तांतरण से संबंधित बैठक -
दूमका संवांददात – 18.10.12 को उपायुक्त ने भू अर्जन भू हस्तातंरण से संबंधित बैठक में अनुपस्ििथत पदाधिकारियों एवं मर्कचारियों के वेतन कटौती का आदेश दिया है। बैठक में दूमका एवं जरमुंडी में ठोस कचरा प्रबंधन जामा में ग्रीड सबस्टेशन, तातलोर्इ में प्र्यटन को बएावा देने, नकटी नेडर पहाडी में कृषी विभाग का गोदाम दूमका में ट्रामा सेन्टर नारी निकेतन न्याय सदन , सोनुआ इंगाल में गृह रक्षा वाहिनी, सरैया हाट में उद्यान महाविद्यालय, प्रत्येक प्रखण्ड में तसर रेशम बीजागार एवं प्रशासनिक भवन, जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर स्टेडीयम निर्माण, केन्द्रीय विश्वविद्यालय सरैयाहाट में, आर्इटीआर्इ भवन दूमका , जामा जरमुडी में नेतरहाट आसीय विद्यालय के तर्ज पर अवासीय विद्यालय इत्यादि हेतु भू अर्जन से संबंधित कायोर्ं की समीक्षा की गर्इ।
ग्रामीण डाक सेवा हडताल पर-
दूमका संवाददाता – अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बेनर तले मंगलवार से ग्रामीण डाक सेवक अपनी विभिनन मांगों को लेकर दूमका िस्थ्त डाक घर में अनिश्चित कालिन हडताल पर चले गए हैं। पहले दिन का हडताल संघ के प्रमंडलीय सचिव शिव राम मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया। धरना पर बैठे डाक सेवकों ने कहा कि जब तक हमारी मागों पर निर्णय नही लिया जात हमारी हडताल जारी रहेगी। कर्मचारियों का कहना था कि हमलोग के बोनस भुगतान के अनुशंसा डाक महा निदेशक एवं संचार मंत्री द्वारा कर दिया गया था, लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे निरस्त कर दिया।