अंक- १०४८ Page-७


राजस्व सग्रंहण समिति का पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक-
दुमका संवाददाता- झारखण्ड विधानसभा से पहुॅंची राजस्व संग्रह समिति ने बुधवार को दूमका परिसदन में पदाधिकारीयों के साथ समीक्षत्मक बैठक 17.10.12 को की। बैठक में सभी विभग के विभिन्न योजनायों की समीक्षा की गर्इ। बैठक मे समिति के सदस्य सह महागामा के विधायक राजेश रंजन ने बिजली विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा की यहां के बिजली व्यवस्था को सुदृढ किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर को उप राजधानी का दर्जा मिलने से यहॉं कर्इ वी0आर्इ0 पी0 लोग आते रहते हैं। बिजली की स्थिति मे अगर सुधार नहीं किया गया तो राज्य सरकार को विभाग के विरूद्ध लिख जाएगा। बैठक में सदस्यों ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में भी सुधार लाने को कहा गया। इसके अलावा समिति ने उत्पाद खनन विभाग एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की बैठक के दौरान की। बैठक में मुख्य रूप् से उपविकास आयुक्त के0के0 दास, डी0आर0डी0ए0 के निर्देशक आदि कर्इ विभाग से पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिलायंस सिक्युरिटीज लिमिटेड का उद्धघाटन-
दूमका कार्यालय संवाददाता- 18.10.12 को स्थानीय तीन बसरा सब्जी मंडी दूर्गा किराना के बगल में रिलायंस सिक्युरिटीज लिमिटेड का उद्धघाटन विधिवत पूजा के उपरांत श्री मती अमिता अघ्यक्षा नगर पार्षद दूमका के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर रिलायंस सिक्युरिटरज की ओर से रिजनल मनेजर श्री कार्तिकेश मिश्रा सेन्टर मेनेजर मृत्युजंय कुमार विशेष रूप् से शामिल हुए। साथ ही विशिष्ट सह सम्मानित अतिथियों में श्री भागवत राउत, सदस्य जिला परिषद दूमका, योगेन्द्र तिवार, राधेश्याम बर्मा, बिजय प्र0 राउत, शम्भु राउत, प्रेम केशरी, आदि लोग मौजुद थे।