विधायक को सेवा मांग पत्र

दुमका संवाददाता- १८.०८.२०१२ को झारखण्ड राज्य  सहयोगी शिक्षक समिति ने ६ सूत्री मांगों को लेकर दुमका स्थित स्थानीय विधायक सह उप मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव किया. पूर्व निर्धारित राज्य व्यापी कार्यकर्म के तहत पारा शिक्षकों का जत्था   परवीन कुमार यादव के नेत्रित्व  में खिजुरिया स्थित उप मुख्य मंत्री के आवास घेराव करने पहुंचे . श्री सोरेन का ध्यान आकृष्ट करते हुए राज्य सरकार पर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए दबाब बनाने की अपील की. इसके बाद शिक्षकों ने जामा विधायक सीता सोरेन से मिलकर अपनी मांगों को विधान सभा में उठाने की अपील की और मांगों का ज्ञापांक सौंपा. घेराव करने वालों में पंकज कुमार, अनिल कुमार, जयप्रकाश यादव, सीता मरांडी, मोहमद शमिमुल आदि शामिल थे.

ईद  को लेकर शांति समिति की बैठक

दुमका- १८.०८.२०१२ को ईद त्यौहार में विधि व्यवस्था बनाये रखने के उधेश्य से शनिवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. राज्य समन्वय समिति सदस्य विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की त्यौहार के दिन पुलिस की सख्त व्यवस्था रहेगी. शहर के मस्जिदों में पानी की व्यवस्था की जाएगी ताकि बहर से आने वाले लोंगो को परेशानी नहीं हो. बैठक में एनी मुद्दों पर चर्चा करते हुए तों इन्स्पेक्टर राजबली शर्मा , नगर थानेदार शैलेश प्रसाद के अलावे सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता, पूर्व विधायक कमला कान्त सिन्हा, के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया. मसलिया थाना प्रांगन में पर्खंड विकास पदाधिकारी अरविन्द कुमार ओझा के नेतृतव में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. थाना परभारी बल्मुनी राम अवर सहायक अनुरुद्ध सिंह जों मिंज सहित उपस्थित थे. थाना परभारी ने लोंगों से पर्व के मौके पर हर्सौल्लाश के साथ शांति पूर्ण महौक बनाये रखने को कहा. भ्रष्टाचार  की जड़.