अंक- ११७५ पेज ४

04उपराजधानी में भी पड़ा भूकम्प का प्रभाव -

दुमका और आस-पास:- शनिवार को दुमका उपराजधानी में भूकम्प के झटके लोगों ने महषूस किया। शनिवार 11ः45 बजे दुमका सदर अस्पताल में डाॅक्टर एवं नर्स सहित अस्पताल के बहार भूकम्प के भय बहार निकल गये थे। दुमका शहर की इलाकों में सब अपनी दुकाने छोड़कर बाहर सड़क पर आ गये थे। दुमका लखीकुण्डी मध्य विद्यालय में भूकम्प से विद्यालय में दरार पड़ गई है। स्कूल बच्चे क्लास मैं पढ़ रहे तभी धरती हिलने लगा। स्कूल बच्चे एवं षिक्षक सहित मैदान की ओर भाग निकले। हालांकि भूकम्प के झटके से किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। बासुकीनाथ क्षेत्रा में भूकम्प से कई घरों की दीवार टूट गई है। जरमुण्डी बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में दरारे आई है। दुमका काठीकुण्ड में भूकम्प के कारण वहाँ के ग्रामीणों के बीच कुछ समय भूकम्प का भय का महौल था। शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रा में भी भूकम्प का प्रकोप देखा गया। ग्रामीण क्षेत्रा में भूकम्प से भयभीय लोग घर से बाहर निकल गये थे। जब भूकम्प का प्रभाव चला गया तब जाके लोग राहत की सांस ली।