अंक- ११७५ पेज ७

07राज्य सरकार ूमांगों को पूरा नहीं करती तो, आन्दोलन व चक्का जाम:-

दुमका, समाचार:- दुमका बाउरीपाड़ा के प्राथमिक विद्यालय में झारखण्ड दान पत्रा वासिंदा संघ की जिला ईकाई की बैठक हुई। इस बैठक श्री पोद्यार ने कहा कि दानपत्रा पर बसे सभी जाति धर्म 90 प्रतिषत लोगों का जाति, निवासी, आय, वंषावली नहीं बन पा रही है। इसके वजह से बैंक में किसी प्रकार के ऋण तक नहीं होना खेद का विषय है और जिम्मेवार केवल राज्य सरकार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि मांगों को पूरा नहीे करती है तो, शीघ्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। संघ मसाल जुलूस एवं चक्का जाम पर विचार कर रही है। बैठक श्री देवेन्द्र पोद्यार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि संघ विगत 8 वर्षों से 6 सूत्राी मांगो के समर्थन में पंचायत स्तर से उपायुक्त, आयुक्त एवं राज्य के वत्र्तमान मुख्यमंत्राी रघुवर दास को दुमका आगमन पर मांग सूत्रा सौंपा गया था। लेकिन अभी तक मांगे पूर्ण नहीं हुई है।

स्थानीय मुद्दे पर एक बैठक:-

दुमका, दीन दलित:- रविवार को झारखण्ड दिषोम पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार हेम्ब्रम की अध्यक्षता में स्थानीय मुद्दे पर बैठक की गई। इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 2000 का स्थानीयता निति का विरोध झारखण्ड दिषोम पार्टी एवं आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने संयुक्त रूप किया। पार्टी द्वारा स्थानीयता प्रस्तावित तिथि 2000 से आदिवासी एवं मूलवासी को नौकरी से विस्थापित होना पड़ेगा। दोनों पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 4 मई को होनेवाली स्थानीयता निति एवं भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन पर चर्चा की गई।