अंक- ११७५ पेज ८

08प्रतिनिधियों को पूर्ण रूपेन अधिकार नहीं मिलने से काम में हो रही बाधा:-

दुमका समाचार:- दुमका में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर दुमका जिला परिषद में आयोजित संगोष्ठी में गाँवों के समग्र विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जि पके सदस्या बेली किस्कू, भागवत राउत, कन्हाई देहरी, जूली यादव, राजेष मुर्मू, इंदू देवी सहित कई सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त किया। जिप अध्यक्ष पुलिसनाथ मराण्डी ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को पूर्ण रूपेन अधिकार नहीं मिलने से काम में बाधा हो रही है। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि 24 अप्रैल को ही 73वां संविधान संषोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी। जिप अध्यक्ष सहित कई सदस्यों ने कहा कि गरीबों की आवाज बनने का हमलोगों प्रतिनिधियों के पूरा प्रयास किया। इसका असर भी हुआ पर अभी भी पंचायतों को पूरा अधिकार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 29 विभागों को पंचायतों के अधीन किया जाना था पर अभी तक 14 विभाग ही दिए गये है वह भी पूर्ण रूप् से नहीं। श्री मराण्डी ने जिला अभियंता सपन डे और कर्मचारियों पर कार्रवाई के मामले में सभी सदस्यों की एकजुटता पर खुषी जताई।