अंक- ११७४ पेज १

01फ्रांस की सफल यात्रा : प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी की फ्रांस की सफल यात्रा के बाद इसकी उम्मीद बढ़ गई है कि उन्हें ऐसा ही सफलता जर्मनी और कनाडा में भी मिलेगी। इस सबके अतिरिक्त यह स्पष्ट है कि विभिन्न क्षेत्रों में 17 समझौता के साथ फ्रांस और भारत में मित्राता और प्रगाढ़ होती हुई देखी। भारतीय प्रधानमंत्राी की फ्रांस यात्रा का महत्व केवल इसलिए नहीं है कि भारत सरकार ने राफेल लकाकू विमान खरीदने का फैसला किया बल्कि इसलिए भी है कि वहां की कई कम्पनियों ने मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया अभियान में सहयोग देने के लिए हामी भरी है। यूरोप के षक्तिषाली देषों में गिने जाने वाले फ्रांस में भारतीय प्रधानमंत्राी को जिस तरह हाथो-हाथ लिया गया और वहां के मीडिया ने भी प्रमुखता प्रदान की उससे श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते कदम का पता चलता है।