अंक- ११७४ पेज ३

03टोल टैक्स के खिलाफ जिप सदस्यों की बैठक - दुमका षहर के बहार टोल टैक्स को अवैध बताया गया है। बुधवार को दुमका जिला परिषद की आपात बैठक में यह निर्णय लिया है कि किसी भी हालत में जिला अधिसूचित क्षेत्रा में वाहनों से टोल-टैक्स वसूल नहीे होने दिया जायेगा। बैठक में जीप उपाध्यक्ष ने बताया कि गत वर्ष नगर परिषद के लिए टोल टैक्स की वसूली की गयी थी। एग्रीमेंट समाप्त होने के ठीक पहले टोल टैक्स ठेकेदार के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। और पुलिस ने सभी स्थानों से टोल-टैक्स बेरियर को हटा दिया था। उन्होंने कहा कि उस केस मंे अब तक क्या कार्रवाई है यह प्रषासन को बताने की मांग की गई। बुधवार को जीप सदस्यों ने आपात बैठक कर अपना एतराज जताया। सीपीआईएम के जिला सचिव एहतेषाम अहमद ने कहा दुमका से गुजरने वाली सड़क एनएच 14 घोषित हो चुकी है। एनएच पर से गुजरने वाली गाडि़यों से टोल-टैक्स वसूलने का अधिकार नगर परिषद को नहीं है। श्री अहमद ने बताया कि नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्ट्राचार की जांच के लिए उन्होंने उपायुक्त को 31 मार्च को आवेदन दिया था। आज तक जांच नहीं हुई बैठक