अंक- ११७४ पेज ४

04के बाद जीप उपाध्यक्ष ने बताया कि कुरूवा, गुहियाजोरी और विजयपुर जिला परिषद का अधिसूचित क्षेत्रा है। यहां पर नगर परिषद के लिए टोल टैक्स का बैरियर नहीं लगाने दिया जायेगा। दुमका के उपायुक्त ने टोल टैक्स वसूली के लिए कुरूवा, गुहियाजोरी और विजयपुर को चिन्ह्ति किया है। यह बैठक जिप अध्यक्ष श्री पुलिस नाथ मरांडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिप उपाध्यक्ष श्री अषोक कुमार और कई जिप सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि गत वर्ष नगर परिषद ने टोल टैक्स से जो उगाही की थी उसे जिला परिषद के खजाना में जमा करें। बैठक के बाद जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद के लिए कुरूवा, गुहियाजोरी और विजयपुर जिला परिषद का अधिसूचित क्षेत्रा है। अगर अवैध रूप से टोल-टैक्स की वसूली की गयी थी तो हमलोग एफआईआर दर्ज करेगें। बैठक में जिप सदस्य वेली किस्कु, भागवत राउत, इन्दु देवी, निर्मला टुडू, सुखलाल सोरेन और मनोज यादव भी मौजूद थे।
बच्चों को ढ़ोने वाली बसों में नियमों का सख्ती से करें पालन:- बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री महेष कुमार संथालिया ने दुमका के उपायुक्त के निर्देष पर स्कूल प्रबंधकों से बैठक किया। इस बैठक में बच्चों को घर से स्कूल ले जाने वाली प्राईवेट गाडि़यों को कभी प्रषासन की चेतावनी की सूचना स्कूल प्रबंधकों को दिया गया। अब स्कूल प्रबंधक स्कूल के गेट के पास सूचना चिपका देगे जिसमें बच्चों को स्कूल लाने वाले नियमों की जानकारी होगी। डीटीओं श्री संथालिया ने जानकारी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाली कानूनी कार्रवाई होगी।