अंक- ११७४ पेज ६

06गिलानपाड़ा में पानी निकासी की व्यवस्था करने का दिया निर्देष:- षनिवार को दुमका गिलानपाड़ा इलाके में जल-जमाव से नागरिकों को पेरषानी को कल्याण मंत्राी ने जायजा लिया। षनिवार को कल्याण मंत्राी डा0 लुईस मरांडी ने दुमका गिलानपाड़ा इलाके में व्याप्त जल जमाव की समस्याओं को देखते हुए गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे के फेज2 के ठेकेदार कम्पनी रैमकी के डायरेक्टर को बुलवा कर सात दिनों भीतर जल-जमाव के निकासी की व्यवस्था करने का निर्देष दिया। गिलानपाड़ा सड़क के पास केवल जल जमाव हो जाता है बल्कि पूरा कचरा फैल जाने की स्थिति नारकीय हो गया है। स्थानीय लोगों ने कल्याण मंत्राी डाॅ0 लुईस मरांडी को नाला बनवाने का आग्रह किया था। मंत्राी ने लोगों की परेषानी को महसूस करते हुए इस विषय में कार्रवाई का आष्वासन भी दिया था। गिलानपाड़ा बाईपास सड़क पर पुल बन चुका है पर नाला नहीं बनने के कई घरों में नाली का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेषानी का समाना करना पड़ रहा है। यहाँ से होकर षहर का एक बड़ा नाला भी गुजरता है। इस सड़क में दुधानी टावर चैक से डीसी मोड तक बाइपास सड़क गिलानपाड़ा से होकर ही गुजरती है। कल्याण मंत्राी डा0 लुईस मराण्डी ने नागरिकों को 7 दिनों के अंदर पुल निर्माण का आष्वासन दिया है।