अंक- ११७४ पेज ७

07दुमका प्रखण्ड मुख्यालय में ग्राम प्रधान का धरना:- दुमका षुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय में ग्राम प्रधान मांझी संगठन की ओर से दो सूत्राी मांगो को लेकर धरना पर बैठे थे। प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री भीम प्रसाद लोगों को संबोधित में कहा कि झारखण्ड राज्य का गठन 14 वर्ष से अधिक हो चुका है, लेकिन सम्पूर्ण भारत में झारखण्ड ही एक ऐसा राज्य है, जहां अभी तक स्थानीयता नीति का निर्धारण नहीं हो सका है। जिसके झारखण्ड के मूलवासी और आदिवासी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। धरना प्रदर्षन में मुख्य रूप से प्रखण्डों में विचारों को रखा। उन्होंने कहा कि मूलवासी और आदिवासी षिक्षित बेरोजगारों का हित की रक्षा नही की। जिससे आदिवासी और मूलवासी नियोजन के अभाव में हतोत्साह व कुण्डित होकर मुख्यधारा से विमुक्त होने के लिए आतुर है। धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीयता के नाम पर अधिकांष राष्ट्रीय व क्षेत्राीय राजनीतिक राजनेताआंें ने सिर्फ राजनीतिक ही किया है। धरना को संबोधित करते-करते दुमका प्रखण्ड मुख्यालय के बाहर 1.00 बजे आधी-तुफान और बरसात होने लगी, इसके बाबजूद धरना प्रदर्षन जारी रहा। धरना प्रदर्षन में प्रखण्ड अध्यक्ष छविनाथ मंडल, षक्तिपद , राम प्रसाद राम, भीम हांसदा सहित काफी संख्या मंे ग्राम प्रधान मौजूद थे।