अंक- ११७४ पेज ८

0817 अप्रैल से स्कूलों में नामांकन अभियान जोरो-षोरो से - स्कूल का कार्य अवधि डे किये जाने की जानकारी जिला षिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने दिया। उन्होंने बताया कि दुमका जिला में सरकारी प्राईमरी और मिडिल स्कूलों की कार्य अवधि 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि गर्मियों के कारण स्कूलों में अभी 6ः30 से 11ः30 बजे तक मार्निग क्लास चल रहा था। ‘‘स्कूल चलें चलायें अभियान के तहत 17 अप्रैल से स्कूलांे में नामांकन अभियान जोरो-षोर से चल रहा है। मार्निंग क्लास के कारण नामांकन अभियान प्रभावित हो सकता है। इस वजह से नामांकन अभियान चलने तक प्रातः कालीन के बजाए स्कूलों  की अवधि 10 बजे से षाम 4 बजे तक होगी। स्कूल चले अभियान के तहत दुमका जिला में 16 हजार वैसे बच्चों का नामांकन का लक्ष्य है जो स्कूल नहीं जाते या ड्राॅप आउट है। गौरतलब है कि पूरे राज्य में नामांकन अभियान चलाया जा रहा है।

सब पढ़े।
सब बढ़े
चलो स्कूल चले हम।