अंक- ११७३ पेज ७

07 उन्होंने कहा कि राज्य के दर्जन भर निगम पूर्व में एनजीओं के द्वारा सफाई कार्य करवाया गया जो संतोषजनक नही हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्याध्यक्ष अषोक कुमार सिंह, नगर परिषद की अध्यक्ष अमिता रक्षित के अलावे प्रदेष के पदाधिकारी, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष जुली सिन्हा कर्मी मौजूद थे। सम्मेलन के बाद कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें पूर्व के सारी कार्यो की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर समीक्षा की गयी। उन्होंने सफाई कार्य एनजीओ से कराने को कहा है, उन्होंने कहा कि ऐसा अगर हुआ तो पूरे राज्य में उग्र आन्दोलन की जायेगी।
कर्मचारियों का लाॅग बुक मंगाकर किया जाँच: - गुरूवार को एसडीओ (अनुमण्डल पदाधिकारी)             श्री सुधीर ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों का लाॅग बुक मंगाकर जांच किया। उन्होने अंचल अधिकारी प्रवेष कुमार कुषवाहा को लम्बित वादा का निष्पादन अतिषीघ्र करने का निर्देष दिया। वहीं पेंषन का अद्यतन रिर्पोट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इन मामलों का निष्पादन कर ली जाय। मौके पर एसडीओ, अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी निरीक्षण षामिल। मंगलवार को पुनः इन मामलों की समीक्षा करने की बात कही।