अंक- ११७३ पेज ६

06अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक की मौत – बुधवार षाम करीब चार बजे बासुकीनाथ नगर पंचायत के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाईक पर टक्कर मार देने से युवक(बाइक सवार) बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को जरमुण्डी अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने से मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले एक काले इंडिगो था जो कि घटना का अंजाम देकर फरार हो गया। बाईक सवार युवक निर्मल गुप्ता दुमका स्थित रामगढ़ बाजार के रहने वाले है। वह अपना ससुराल बासुकीनाथ में ही रहता था।
दुमका नगर परिषद का सम्मेलन सम्पन्न हुआ - दुमका खुटाबांध विवाह भवन में झारखण्ड लोकल बाॅडिज इम्पलाईज फेडरेषन की ओर से नगर परिषद का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मी सेवानिवृत कर्मियों को उपार्जित अवकाष नगर परिषद की ओर से अब तक भुगतान नही किया गया जो दुख की बात है। श्री सिंह ने कहा कि नगर परिषद को फेडरेषन के साथ पांच सूत्राी मांगों पर वार्ता हुई थी पर दो माह बीत जाने बाद भी अब तक इसका लाभ नही मिला है। यह भी एक दुखद विषय है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति कर्मियों को बकाया राषि षीघ्र हो जाना चाहिए था, जो कि ऐसा नही किया गया है।