अंक- ११७३ पेज ४

04दुमका में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा की बैठक:- रविवार को दुमका में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा की बैठक की गयी। इस बैठक में सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन ने अधिकारियों से जिले नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाईल टावर स्थापित करने का निर्देष दिया गया। उन्होंने कहा कि भूमि हस्तातरण एवं भू-अर्जन से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाए। के के सोन ने नेषनल लैण्ड रिर्कोड (मार्डनाइजेषन) प्रोग्राम (एनएलआरएमपी) में रिकार्ड आॅफ राइट एवं नक्षों का डिजिटलाइजेषन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम से सभी जिलों को आॅनलाइन जोड़ा जाए। बैठक में खास तौर पर पुनासी एवं सुग्गाबथान जलाषय सिंचाई परियोजनाओं के मामलों को अविलम्ब निष्पादित करने का आदेष उन्होंने दिया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के0के0सोन ने नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित को यह भरोसा दिया है कि दुमका षहरी क्षेत्रा का सर्वे षीघ्र की कराया जायेगा। उन्होंने संताल परगना के विभिन्न जिलों की गैर मजरूआ सरकारी भूमि से संबंधित लैंडबैंक की अद्यतन सूची भी उपलब्ध कराने का आदेष दिया है। उन्होंने कहा कि भूमि हस्तातरण एवं भू-अर्जन से जुड़े लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का आदेष दिया है। इस बैठक में भू-अर्जन के निर्देषक हर्ष मंगला, संताल परगना के आयुक्त पी टोप्पो के अलावा सभी जिलो के भूमि बंदोबस्त पदाधिकारी आदि मौजूद थे।