अंक- ११७३ पेज ३

03सड़क हाल बरसात में होगी बत्तर – न्यू बांधपाड़ा 100/300 वाला बैड के अस्पताल के समीप सड़क बनकर कब के तैयार हो चुका है, इसके साथ-साथ एवं टी.वी.अस्पताल के समीप पुलिया का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन मौसम के अनुसार गर्मी एवं सिर्फ ठंडी के दिन ही इस सड़क से जा सकते है, क्योंकि अगर बरसात में अगर आपको जाना है तो वाहन का उपयोग करने होगा, अगर पैदल इस सड़क से जाने चाहेगे तब घुटने भर पानी सड़क से पार करने होगे। हाल-फिलहाल के थोड़ी सी बरसात में यहां घुटने भर पानी से लोगों में परेषानी देखी गयी। इससे आषंका लगायी जा सकती है कि इस सडक का हाल बरसात में बतर होने वाली है। उल्टे नाली का पानी बरसात में सड़क भर जाता है, जिससे आने-जाने लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की इस मोड़ पर बीच में गढ़ा जैसा हो गया है, जिससे सारा नाली एवं बरसात को इधर-उधर का पानी सड़क पर आकर भर जाता है। इस नाली का निर्माण ही उल्टा हुआ है, पानी दुर्गास्थान के पास जाके रूक जाती है। नाली का पानी आगे जाने का रास्ता ही कही नहीं है।