अंक- ११७२ पेज २

02वाहन जो कि झण्डी खरीदने के लिए सड़क की बीचों-बीच  खड़ी थी। जिसके वजह से आते-जाते लोग इस जाम में कुछ देर के लिए फंस  गये थे। उसी रोज दुमका धर्मस्थान वाला सड़क पर प्रषासन खुद अपनी को आगे कर जनता को रोक दिया। जब पुलिस -प्रषासन ही नियम के विरूद्ध जाने लगे तो आम जनता बेचारे खाता करने से क्यों चुके।

सड़क हादसो को लेकर प्रषासन की गम्भीरता:-
दीन दलित दुमका:- शहर में आये दिन सड़क हादसे में बेवजह लोग की जान जाती रही, तो जिला प्रषासन की नींद खुली। नारे-मोर्च और सड़क जाम के प्रषासन होष में आये है। जिला प्रषासन ने माल ले जाने वाले वाहन को शहर में प्रवेष पर नो इंट्री करने का निर्णय लिया गया है। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मालवाहक को प्रवेष पर रोक लगा दिया है जिससे घटना न घटे। अगर इसी नियम को शुरूआती तौर से ही किया जाता तो इन हादसो पर रोक जरूर होती। जब तक यहाँ नारे मोर्चा एवं लोग सड़क जाम पर नहीं उतरगें तो शहर कीयही बना ही रहेगा। पिछले दिन दुमका के इंडोर स्टेडियम के समीन सड़क हादसे दो राजमिस्त्राी की मौत एवं दुमका प्राईवेट बस पड़ाव के बाहर एक युवक मौत के बाद लोग सड़क पर उतर कर बड़े वाहनों की नो इंट्री की मांग की गई थी। जब तक टेªफिक पुलिस चैंकने नहीं होगें तब तक आये दिन बेवजह लोग की हादसों मौत होती रहेगी। यहाँ ट्रेफिक नियम को उल्लघंन करने वालों सख्त सजा दी जाए।