अंक- ११७२ पेज ६

06कई मुद्दों को लेकर मोड़ेमांझी की बैठक:-
दुमका, दीन दलित रिपोर्टर:- दुमका रविवार को कोदोखिचा गाँव में कई मुद्दों को लेकर मोड़े मांझी की बैठक की गई। बैठक में भूमि अधिग्रहण बिल, स्थानीयता नीति का आधार वर्ष 1995 मानने का प्रस्ताव, असम गए आदि वासियों को अब तक आदिवासी का दर्जा मिलना आदि मुद्दो रखा गया। बैठक में घोषणा की गई कि जिस राजनीतिक दल का सांसद या विधायक हमारी मांगो का समर्थन नहीं करेगा, उनके और उनके दल का सामाजिक वहिष्कार किया जाएगा। मोड़े-मांझी का बैठक में यह घोषणा की कि हमारी मांगे नहीं माने जाने पर एक और संताल हूल होगा। बैठक में भाग ले रहे मांझी प्रधानों के नेतृत्व में आदिवासियों ने पीएम श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्राी रघुवर दास और स्थानीय विधायक सह कल्याण मंत्राी डाॅõ लुईस मराण्डी के पुतले पर तीर चलाकर विरोध प्रदर्षन किया। मोड़े मांझी की बैठक में विभिन्न 5 सूत्राी मांगो की सूची को पारित किया गया और सभी राजनीतिक दलों से मांगों पर समर्थन मांगने का बैठक निर्णय लिया गया। मोड़े-मांझी बैठक में सरकारी नौकरियों में अनुबंध प्रथा और सरकारी अस्पताल और षैक्षणिक संस्थानों के निजीकरण का भी परम्परागत प्रधानों और समाज के बुद्धिजीवियों ने विरोध किया है। इस अवसर पर सोम मुर्मू, रोबिलाल सोरेन, मंगल मुर्मू, बाबुराम मुर्मू के सहित कई आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।