अंक- ११७२ पेज ७

07ग्राम प्रधान मांझी संगठन की एक बैठक:- गुरूवार दुमका के इण्डोर स्टेडियम में ग्राम प्रधान मांझी संगठन के सदस्यों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्ष भीम प्रसाद मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्थानीयता के मुद्दे पर दुमका और इसके आस-पास क्षेत्रों के ग्राम प्रधान आन्दोलन करेगे एवं प्रखण्ड स्तरीय धरना देगे। संगठन के अध्यक्ष बैठक में कहा कि भू-सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त विभाग में व्यापक अनियमितता एवं धोखाघड़ी का पर्दाफाष संगठन के संघर्ष का   देन है। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग रांची से एक षिष्टमंडल मिलेगे। उन्होंने कहा कि यदि व्यापक रूप से उच्चस्तरीय जांच सी.बी.आई. से करायी जाय तो अधिकांष पदाधिकारी और कर्मचारी को जेल जाना पड़ सकता है। दुमका जिला में 465 से अधिक प्रधानी नियुक्ति से संबंधित मामला अंचलाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के अभाव में वर्षों से लम्बित पड़ा है। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारी के पेनल्टी के लिए आयुक्त को आवेदन देगें। इस अवसर पर भीम सोरेन, राजेन्द्र मरीक, मानोकोल, पलटन टुडू सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद थे।