अंक- ११७१ पेज १

01कई ग्रामीणों को वंचित रखा गया लाल कार्ड से:-
लाल कार्ड का आसरा लगाये ग्रामीण राह तक रही थी कि कल लाल कार्ड का वितरण किया जायेगा। दो वर्ष पहले ही कई लोगों ने मुखिया द्वारा लाल कार्ड एवं पीला कार्ड के लिए फार्म भरा गया था। एक वर्ष बितने के बाद भी लाल बनकर नही आया। एक वर्ष या डेढ़ वर्ष बाद लाल कार्ड बनकर आया। कुछ महीना लाल कार्ड मुखिया के घर में पड़ा रहा, जब ग्रामीणों ने आवाज उठाया था तो मुखिया ने पंचायत सेवक के पास भेज दिया। पंचायत सेवक ने ग्रामीणों से कहा कि अभी वक्त नही आया है। जब लाल कार्ड बंटने का समय आया तो आधा से ज्यादा लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लाल कार्ड एक बड़ी घोटाले के साथ बनकर सामने आया।