अंक- ११७१ पेज २

02लाल कार्ड में हुआ यह कि जिस व्यक्तियों के पास पहले से ही खाने का ढेर लगा हुआ है, जिस व्यक्तियों के पास जमीन जायदाद भरपूर है, उन्हीें लोगों को परिवार में दो-दो लाल कार्डो का वितरण किया गया और जिस व्यक्तियों के पास खाने के लिए एक दाना बड़ी मुष्किल से जुगाड़ करते है उन्हें ही लालकार्ड का दर्षन भी नही हुए। जब इस बात को लेकर कई लोग मुखिया के पास पहुंचे तो उन्हें मुखिया सिधे उपर का रास्ता दिखा दिया। जिन लोगों के पास पहले से ही खाने का ढेर लगा हुआ है और उन्हें और खाने के दिया जाए तो उसका वह गलत उपयोग में लगा देते है। इस राज्य में ऐसा ही होता है जो लोग पहले से खाये रहते है उन्हीं को खाने के लिए सामने देते है। जो लोग जिस योजना का योग्य रहता है उन्हें उसी योजना से वंचित रखा जाता है। यही है इस राज्य के लोगों के इंसाफ। इस राज्य में सदियों से इसी तरह का इंसाफ होते आ रहा है। इस राज्य में सब हेर-फेर का ही खेल है जो लोग हेर-फेर के चक्कर में रहक अपनी सारे काम आसानी निकाल लेती है लेकिन इस बीच गरीब बेचारे मुंह देखते रह जाते हैं। अगर जिस लोगों  के पास बीपीएल नहीं है तो वह आसारा