अंक- ११७१ पेज ३

03के साहरे ही रहते है और अंतिम वह आसारा भी टूट जाती है। जरूरत मंदो को इसका फायदा दिया जाए तो उन्हें उस जरूरत की पूरा करने का हौसला भी देने होंगे। किसी व्यक्ति के पास पहले से खाने के लिए ढेर है और उन्हें उस बीपीएल कार्ड से राषन मिलते है, और उन्हें अच्छे दामों में बेच देते है। अगर वही राषन किसी ऐसे व्यक्ति दिए जाए जो उस राषन के योग्य है जो उस राषन से दो पैसे की बचत कर सके तो उसके घरों में खुषहाली आयेगी।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामनवमी:-
दीन दलित दुमका:- उपराजधानी दुमका शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रा में धूमधाम से रामनवमी मनाया गया। रामनवमी के अवसर पर दुमका शहर के विभिन्न -विभिन्न आखड़ों की ओर से पारंपारिक तरीके से महावीर झण्डे और वेन्ड बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाल गया। जिसमें शामिल लोगों ने लावारबाजी और लागे डंडा भाजने की कला का उत्कृष्ट प्रदर्षन किया। दुमका शहर के विभिन्न-विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालूओं का काफी भीड़ लगा रहा। रामनवमी के अवसर पर दुमका टीन बाजार पूजा समिति द्वारा विभिन्न-विभिन्न देवी-देवताओं एवं अन्य प्रतिभाओं वाली झांकी देखी गई। जिसे देखने के लिए लोगों का काफी भीड़ लगा रहा।