अंक- ११७१ पेज ४

04फंड की कमी नही, अधिकारियों में इच्छा शक्ति की है कमी कल्याण मंत्राी:-
दुमका, दीन-दलित ब्योरो:- दुमका शनिवार को इन्डोर स्टेडियम समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) के कृषक उपकरण वितरण कार्यक्रम में आयोजित किया गया था। इन्डोर स्टेडियम में इस कार्यक्रम में किसानों से अधिक संख्या में स्कूली बच्चे और भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद थे। कल्याण मंत्राी डाॅ. लुईस मराण्डी कहा कि वे इस कार्यक्रम से संतुष्ट नहीं है। कार्यक्रम आयोजन के लिए पर्याप्त समय दिया गया था पर केवल फोरम पूरा किया ह। हिदायत दी कि आगे ऐसा न हो कल्याण मंत्राी ने आईटीडीए और पहाडि़या कल्याण विभाग में अब तक चल रही कार्यषैली पर नराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि सिस्टम में कहीं न कही जंग लगी है या गड़बड़ी है उन्होंने कहा कि फण्ड में कमी नहीं है। अधिकारियों में इच्छा शक्ति की कमी है। सरकार चाहती है सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे। सुदूर क्षेत्रा में रहने वाले लोगों तक सरकार योजनाएँ नही पहुँच पा रही है। कृषि यांत्रि की करण प्रोत्साहन योजना के तहत् शनिवार को कल्याण मंत्राी डाॅ. लुईस मराण्डी के हाथों 95 आदिवासी किसानों के बीच 41 लाख 48 हजार 900 रूपये के कृषि उपकरण वितरित किये गये।