अंक- ११६९ पेज ४

04हाथी का डर रहता है। पिछले लगभग एक डेढ़ दषक से जंगली हाथीयों तांडव जारी है। लेकिन वन विभाग एवं प्रषासन इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहंी कर रही है। वर्षो से रामगढ़ के पंचायत ग्रामीण समस्या से जुझ रही है।  रतजगा कर ग्रामीण भगा रहे हाथी –
ग्रामीण हाथी के तांडव से बचने के लिए मजूबरन रतजगा कर रहे है। ग्रामीणों ने आग जलाकर हाथी भगाने का कार्य कर रहे है, जबकि इस कार्य को वन विभाग के पदाधिकारीगण को करना है, लेकिन यह हाथ पे धरे बैठे है, अपने कुर्सी में। पीडि़तों एवं ग्रामीण के अनुसार हाथी भगाने के लिए वन विभाग की कोई टीम वहां मौजूद नहीं थी।
अर्द्धनिर्मित इंदिरा आवास को भी हाथी ने तोड़ दिया -
धर्मपुर की तेतरी का घर एवं अर्द्धनिर्मित इंदिरा आवास योजना द्वारा बनाया जा रहा था उसे भी हाथी उत्पाद द्वारा तोड़ दिया। मुर्गीदुमा के निवासी जानकी राय के घर में लगभग 30 किलो चावल इसके अलावे 1 किंवटल धान को हाथी ने रौंद कर नस्ट कर दिया।