अंक- ११६९ पेज ५

05दुमका समाचार:- दुमका सदर अस्पताल में अब भी बिचैलियों ठगने का काम कर रहे है। दुमका क्षेत्रा में हर जगह इनका फंदा फेंका हुआ रहता है और लोग इसके चुंगल में फंस जाते है। ऐसा ही एक घटना दुमका क्षेत्रा में रविवार को सदर अस्पताल में घटी। ईलाज कराने आये मरीजों को भी यह नहीं बक्सता है। रविवार को सदर अस्पताल में एक ठगी ने ईलाज कराने आये मरीज के परिजनों से 12 सौ रूपये ठग कर फरार हा गये। टीवी का ईलाज कराने आये बदमाषों ने इन्हें भी नही छोड़ा।
रजक समाज की एक बैठक – रविवार 3 बजे बांधपाड़ा में अखिल भारतीय रजक समाज एक बैठक की गयी। यह बैठक जिला अध्यक्ष अषोक रजक की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रजक समाज की हर व्यक्ति से महिना में कम-से-कम 20 बीस रूप्ये चन्दा सहायता हेतु लिया जायेगा तथा इस पैसे को बैंक में जमा कराया जायेगा एवं इस पैसे से गरीब की सहायता की जायेगी। इसके अलावे बैठक में एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने का निर्णय अखिल भारतीय रजक समाज की बैठक में निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बैठक में प्रदीप रजक, दिलिप रजक, षेखर रजक, राजेष रजक, दीन दलित के अधिकृत सम्पादक बबलू रजक सहित रजक समाज के कई सदस्यगण मौजूद थे।