अंक- ११६९ पेज ८

08देषभक्ति के गीतों से - उद्घाटन समारोह के मौके पर राज्यपाल के हाथों से विष्वविद्यालय की पत्रिका समर्पण और एनएसएस की डायरी एवं कैलेन्डर का विमोचन किया गया कुलपति डाॅõ अहसन ने राज्यपाल को शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह को लेकर केम्पस में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। दिग्घी केम्पस शहर सेचार किलो मीटर की दूरी पर है। एसपी के निर्देष पर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखी। दुमका जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्रा होने के कारण आस-पास के पहाडि़यों पर पुलिस बल तैनात थे। राज्यपाल की सेहत के लिए भी कड़ी व्यवस्था की गई थी। 2014-15 अगस्त को दुमका पुलिस मैदान स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर अभिभाषण के दौरान राज्यपाल मंच पर ही गिर पड़े थे। इसलिए इस बार राज्यपाल की सेहत के लिए पूरी व्यवस्था अधिकारियों द्वारा की गई थी। दुमका डीसी (उपायुक्त) राहुल कुमार सिन्हा स्वयं ही एम्बुलेंस के पास पहुँच कर डाॅक्टर और मेडिकल व्यवस्था की जयजा ले रहे थे। मौके पर चिकित्सक डाॅõ रमेष कुमार टागी से बातचीत की डाॅõ वर्मा को मंच बैठने के लिए जगह दी गई थी।