अंक- ११७० पेज ४

04नौवें दिन भी जारी ग्रामीण डाककर्मी की हड़ताल:-
दीन दलित दुमका:- 10 मार्च से ग्रामीण डाककर्मी हड़ताल पर रहने से डाकघरों में ताला लटक रहा है। ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल बुधवार 16 मार्च को 9वें दिन भी जारी रही। डाककर्मियों की मांगे है सेवा निवृत्त न्यायधीष सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में 7 वे वेतन आयोग कमेटी का गठन किया जाए, अनुकम्पा आधारित बहाली में अंक का शर्त हटाया जाए एवं ग्रामीण डाक सेवकों का विभागीय करण किया जाए। डाककर्मियों को हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण डाक विभाग पर ताला लटक गया है। इसके कारण वृद्धावस्था पेषन, मनरेगा भुगतान, एसएसपीओ, एल.आई, आरपीएल आई सुकन्या समृधि योजना आदि काम बाधित हो गया है। दुमका के वरिष्ठ डाक अधीक्षक सत्यकाम ने कहा कि ग्रामीण डाक कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से मनरेगा का काम प्रभावित हुआ है। हालांकि मनरेगा के तहत् मजदूरी करनेवाले मजदूरी की राषि सब पोस्ट आॅफिस से भुगतान की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। डाकर्मियों ने कहा कि 21 फरवरी 2014 को डाक विभाग तथा ग्रामीण डाक सेवक संघ के साथ लिखित समझौते को लागू नहीं किया गया। छठा वेतन आयोग कमेटी नटारजमूर्ति की अध्यक्षता में बनाई गई थी। इस मौके पर षिवराम मुखर्जी सुरेन्द्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।