अंक- ११७० पेज ७

07उपायुक्त की एक बैठक -दिए कई महत्वपूर्ण निर्देष:-
गुरूवार दुमका समाचार:- 19 मार्च गुरूवार को दुमका समाहरणालय परिसर में दुमका उपायुक्त, एसपी, नगर परिषद की अध्यक्ष तथा शहर के जानेमाने नागरिकों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में दुमका उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दुमका की स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये। उपायुक्त ने विवेकानन्द चैक से जिला जियंत्राण कक्ष के सड़क के दोनों ओर लगी प्राईवेट गाडि़यों की 24 घंटे के अन्दर हटवा देेने का आदेष दिया। उन्होंने कहा कि बस के छत पर यात्रियों को न चढ़ने दे। क्षमता से अधिक यात्रियों को बस में न बैठाये। गुरूवार को दुमका उपायुक्त ने दुमका शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और सड़को निरीक्षण किया। उपायुक्त ने दुमका शहर के बड़ाबांध तालाब का भी जायजा लिया। शहर में जगह-जगह गंदगी देर का ढेर को देखा इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि दुकान का कचरा सड़क पर न फेंके और नहीं सड़क का अतिक्रमण करें ऐसा करने वालो पर प्रषासन कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाना है। तो सभी नागरिकों को मिल कर प्रयास के साथ प्रषासन को सहयोग करना होगा। उपायुक्त ने सभी को सुझाव एवं प्रस्ताव आमंत्रित किये गये।