अंक- ११६८ पेज १

वोटर कार्ड या आधार कार्डों पर करे निरीक्षण: -01
भारत सरकार एक अभियान के तहत् लोगों को जागरूक करने की कार्य जोरों-षोरों से कर रहा है। एक तरफ जनता भी इसका बेखुबी उठा रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है सरकार की ओर से यह होना भी चाहिए। एक तरफ काफी लोग को इस वोटर कार्ड या आधार कार्ड सेपरेषानी का भी सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ वोटर कार्ड या आधार कार्ड बनाने के लिए जनता अपनी सारी कार्यों का त्याग कर जुट जाते हैं। लेकिन जब इन कार्डों को बनावाने पहुँचते हैं तो कई जगह में यह कार्ड बनावाने के चार्ज लगये हैं। यह भी जनता को मंजूर है कि चलो पैसा लेकर यह जरूरी कार्ड बनकार तो आ जाएँगें। लेकिन पैसा लेकर भी कार्डधारी को सही कार्ड उन तक नहीं पहुँच पाते हैं।