अंक- ११६७ पेज ५

मांझी थाना और जोहरथान में मनाया बाहा पर्व:- 05
दुमका, समाचार :- रविवार को दुमका में मांझी थान और जोहरथान में पूर्व मुख्यमंत्राी एवं दुमका के सांसद षिबू सोरेन ने बाहा पूर्व का आयोजन किया गया था। उन्होंने इस अवसार पर संबोधित में कहा कि संताल की कला संस्कृत और पुरातात्विक महत्व के चीजों को सुरक्षित रखने के लिए संग्रहालय की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर बाहा पर्व में पूरे विधि विधान के साथ ईष्ट देवता की पूजा की गई। इस मौके पर दिसोम मांझी बालेष्वर हेम्ब्रम ने सांसद को संताल समाज की और से नौ सूत्राी मांग पत्रा सौंपा। इस अवसर पर झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, भैया हाँसदा चासा डाॅ ए.एम. सोरेन सहित संताल समाज के लोग काफी संख्या मौजूद थे।
बस पड़ाव में सीपीआई ने फँूका पीएम का पूतला :-
दुमका समाचार:- दुमका निजी बस पड़ाव में सीपीई(एम) ने जन विराधी एवं तीसरी बार डीजल वो पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया। जिला सचिव एहेतष्याम ने प्रस्तुत केन्द्र सरकार की वित्तीय बजट को किसान मजदूर विरोधी बताया। रविवार को डाõ राजेन्द्र प्रसाद स्मारक स्थल पर एक बैठक आहूत की गई। बैठक में शहर की समस्याओं को चिहिन्त करते हुए सूचीबृद्ध करने की बात कही। जिसमें स्लम एरिया के अन्तर्गत रहने वाले झुग्गी झोपडि़यों में रहने वाले नरकीय अवस्था में रहने को मजबूर है। जिला सचिव ने संबोधित में कहा कि पहले ही आम जनता महंगाई से जूझ रहे हैं और केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों से गरीबी पर अतिरिक्त महंगाई भार पड़ रही है। 8 मार्च को विभिन्न समस्याओं को लेकर दुमका टीन बाजार चैक पर सभा कर आन्दोलन की शुरूआत करेगी।