अंक- ११६६ पेज १

स्वच्छता अभियान: -01
देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान द्वारा जनता का जागरूक करने पहल शुरू हो चुकी है। राज्य व भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर शौचालय का निर्माण वर्षों पहले से ही शुरू हो चुकी थी। और शौचालय का निर्माण पंचायतो व वार्डो में कराया गया था। लेकिन शौचालय निर्माण हेतु के तरीका गलत साबित हुआ। षौचालय निर्माण में दो मीटर प्लास्टिक एवं थोड़ा सा एक गडढा द्वारा किया गया था जो कि चंद दिनों में सारा शौचालय निर्माण आंधी-तूफान में उठकर गायब हो गये। अब गाँवों में दूर-दूर तक एक भी शौचालय नजर नहीं आती है। एक तरफ सरकार